मुज़फ़्फ़रपुर में अ’पराध चरम सीमा पर है.आए दिन ह’त्या,लू’ट,छि’नतई जैसी घट’ना घ’ट रही है.लेकिन पुलिस अ’पराधियो पर लगा’म लगाने में विफल है.शनिवार कि देर रात अप’राधियो ने एक शिक्षक को गो’ली मा’र दिया.घट’ना ज़िले के करजा थाना क्षेत्र का है.

गत शुक्रवार को शिक्षक के परिजन सड़क दुघटना में घायल हो गई थी.वही इलाज़ के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई.SKMCH से पोस्टमार्टम करा कर शव को लेकर घर (पारू) जा रहे थे.शिक्षक ज़िले के पारु थाना क्षेत्र के ठोनपुर के निवासी है.उनका नाम नितेश कुमार है.सदर थाना क्षेत्र में कोचिंग चलाते है.शिक्षक अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से पारु जा रहे थे.घर जाने के दरमियान स्कूटी सवार तीन अपराधियो ने ज़िले के करजा थाना क्षेत्र के एक होटल के समीप रुकने के लिए बोला.शिक्षक डर से मोटरसाइकिल और तेज़ी से भगाने लगे.जिस के बाद अपराधियो ने पीछा कर गोली चला दिया.गोली शिक्षक के पीठ में लग गई.घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो का जमावड़ा लग गया.आनन फानन में स्थानीय लोगो ने शिक्षक को अहियापुर थाना क्षेत्र के माँ जानकी अस्पताल में भर्ती करवाया.जहाँ नाजुक स्थिति में उनका इलाज चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शी रितिक ने बताया कि शिक्षक (नितेश) गाड़ी चला रहे थे.मुज़फ़्फ़रपुर से परिजन का शव लेकर पारु अपने घर जा रहे थे.इसी दौरान करजा थाना क्षेत्र के तृप्ति होटल के समीप अपराधियो ने गाड़ी रोकने के लिए बोला.गाड़ी नही रोकने पर गोली चला दिया.

पूरे मामले पर एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि शिक्षक मुज़फ़्फ़रपुर से पारु अपने घर जा रहे थे.उसी दौरान स्कूटी सवार तीन अपराधी करजा थाना क्षेत्र में गाड़ी रोकने के लिए बोला.शिक्षक डर से स्कूटी भगाने लगे.जिस के बाद अपराधियों ने गोली चला दिया.जो शिक्षक के पीठ में लग गई.शिक्षक का इलाज चल रहा है.अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD