मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर रविवार को मतदान केन्द्र स्तरीय मतदाता निबंधन शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास एवं बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने कई बूथों का जायजा लिया। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ पर एसडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 156 की बीएलओ सेविका सोनी कुमारी का पंजी अद्यतन नहीं पाया गया।
बूथ संख्या 157 के बीएलओ शिक्षक अरविंद कुमार मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं थे और केन्द्र बंद पाया गया। इस कारण एसडीओ ने दोनों बीएलओ से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। एसडीओ पश्चिमी से पूछे जाने पर कहा कि सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे कोई भी हो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा दो बीएलओ की लापरवाही औचक निरीक्षण में पाई गई है संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध उचित कानूनी और विभागीय कार्रवाई होगी