मुज़फ़्फ़रपुर में समाहरणालय परिषर में एकता परिषद के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.धरना में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए.भूमि एवं रोजगार कर मुद्दे पर जन प्रदर्शन किया गया.

एकता परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया कि गत दो-तीन सालों में हज़ारों की संख्या में लोगो ने आवेदन दिया.सीओ लोगो के बीच आकर आस्वासन भी दिए कि 5 डेसीमल जमीन मुहैया कराया जाएगा.लेकिन आजतक न ही जमीन मुहैया कराया गया.न ही सर्वेक्षण के काम करवाया गया.

प्रदीन परिदर्शी ने कहा की उनकी मुख्य मांगे ये है कि आवासीय भूमिहीनों के लिए 10 डेसीमल भूमि का कानून बने.इस कार्य के लिए राज्य,ज़िला तथा प्रखंड स्तर पर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाए.प्रशासनिक स्तर पर गांव के प्रत्येक टोला में पहुँच कर आवासीय भूमिहीनों का सर्वे कराया जाए.सर्वेक्षित भूमिहीनों के लिए प्रशासन अपने स्तर से भूमि की तलाश या खरीददारी करे.

वही बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए काम के मूल अधिकार का कानून बनाया जाए.फोरलेन के किनारे खड़ा हो रहे व्यापारिक में 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी दी जाए.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD