बिहार में श’राबबंदी है. अपितु श’राब की बिक्री खुले आम हो रही है. प्रशासन श’राब की बिक्री पर पाबंदी लगाने में विफल साबित हो रही है. अब तक सिर्फ पुरुष श’राब के नशे में गि’रफ्तार हो रहे थे. लेकिन अब महिला भी श’राब के नशे में गि’रफ्तार हो रही है.
पूरा मामला यह है कि
मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला के सदर थाना क्षेत्र कि निवासी प्रिया (काल्पनिक नाम) आज (गुरुवार) दोपहर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने महिला थाना पहुँची.थाना पहुँचते ही शोर मचाने लगी. इस पर महिला सिपाही उससे पूछताछ करने लगे.तभी प्रिया के मुँह से शराब की बदबू आई. महिला थाना के द्वारा प्रिया को जाँच के लिए अस्पताल लाया गया. वही जाँच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई. मालूम हो कि प्रिया जिस रिक्शा से महिला थाना पहुँची थी. वह रिक्शावाला भी शराब के नशे में था. जांच के बाद उसकी भी शराब पीने की पुष्टि हुई है. बता दे कि रिक्शावाले कि पहचान ज़िला के बोचहा थाना क्षेत्र के निवासी राजू शाह के रूप में हुई है.
पूरे मामले पर सब इंस्पेक्टर ॐ प्रकाश ने बताया कि एक महिला आई है. जिसकी जांच हुई है. जाँचउपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई है. कार्यवाई की जा रही है. महिला और रिक्शावाले को जेल भेजा जाएगा.