मुज़फ़्फ़रपुर जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सह छात्रावास में खाद्यान्न आपूर्ति में हुए टेंडर घोटाले और एक रुपये काजू-किशमिश आपूर्ति प्रकरण में अब विपक्षी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कड़ा रुख कर लिया है जिसके बावत उनके आप्त सचिव ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने को लिखा है।

मालूम हो कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, बिहार शिक्षा परियोजना, मुज़फ़्फ़रपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में निविदा निकाली गई जिसमें प्रखण्ड में मेसर्स मुकुल मार्केटिंग का चयन हुआ और एकरानामा बनाया गया।  परन्तु निविदा और  आपूर्ति में निम्न घोर अनियमितता बरती गई है।

कस्तूरबा विद्यालयों 1 रुपये किलो आपूर्ति की जाने वाली खाद्यान्न सामग्री के विवरण निम्न प्रकार है:

काजू, किशमिश, ईलाइची, ज्बावाईन, गरम मसाला, जीरा पाउडर, पांचफोरना, मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, मांगरैला, तेजपता, सूखा मिर्च, मेथी, मैदा, सूजी, चना का सत्तु, चना का भुजा, लहसुन, आचार, सोयाबिन, ब्रश ब्रान्डेड, पारलेजी बिस्कुट एक रुपये पैकेट, सोडा खानेवाला, मेथी।

इसके अलावे महंगे मूल्य पर चना-199 किलो,चना दाल-   199 रुपए किलो और अंडा-  16 पीस की आपूर्ति होने की पुष्ट साक्ष्य के साथ जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को आवेदन किया था। अमरेंद्र कुमार ने स्पष्ट बताया था कि ऐसी परिस्थिति में यह बिल्कुल स्पष्ट है कि निविदा चयन में अतिरिक्त व अवैध लाभ के उद्देश्य से भारी अनियमितता की है। सामग्रियों के अक्षम मूल्य होने के उपरांत भी चयन किया गया जिसके लिए निविदा घोटाला में संलिप्त डीपीओ समग्र शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, मुज़फ़्फ़रपुर, संचिका प्रभारी, संभाग प्रभारी सहित, आपूर्तिदाता, उत्तरदायी कर्मचारियों के संलिप्तता की जांच कराकर कार्रवाई हेतु अनुरोध किया था।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.