मुजफ्फरपुर : शहर के साहू रोड निवासी वार्ड पार्षद संजीव चौहान के निधन के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पार्षद के स्वजनों के साथ उनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच में भेजा जाएगा।
इसके अलावा शेष अन्य लोगों पर भी निगरानी रखी जाएगी। कहा कि उक्त इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। डीएम के आदेश के बाद मेडिकल टीम ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। इधर, प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित मापदंड के तहत मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। साथ ही भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करे। इन सभी नियमों के पालन करने से ही संक्रमण से बचाव संभव है।