एसकेएमसीएच पावर ग्रिड ट्रांसमिशन लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार और गुरुवार को छह पावर सब स्टेशनों की 33 केवीए बिजली चार-चार घंटे के लिए बंद की जाएगी। विद्युत अधिकारियों के अनुसार बुधवार को सीआरपीएफ और एमआइटी पावर सब स्टेशन एरिया की 33 केवीए बिजली सुबह दस से अपराह्न् दो बजे तक बंद रहेगी और गुरुवार को मेडिकल और बोचहां पावर सब स्टेशन सुबह दस से अपराह्न् दो बजे तक बाधित रहेगी। 33 केवीए बंद रहने से अन्य पावर सब स्टेशन चंदवारा, मिस्कॉट व बेला में भी मेंटेनेंस कर लिया जाएगा। इन पावर सब स्टेशनों में सुबह दस से अपराह्न् दो बजे तक बिजली गुल रहेगी।

#AD

#AD

ये इलाके होंगे प्रभावित : चंदवारा पावर सब स्टेशन इलाके में बनारस बैंक चौक, जेल चौक, पक्की सराय, नवाब रोड, बीएमपी छह, मालीघाट, रामबाग, रामबाग चौड़ी, महाराजी पोखर, साहू रोड, दुर्गा स्थान, ब्रrाण टोली, काली कोठी, लकड़ी ढ़ाही, पुरानी गुदरी बाजार, खादी भंडार आदि। मिस्कॉट शाखा क्षेत्र में मिस्कॉट, क्लब रोड, पानी टंकी, हरिसभा चौक, मिठनपुरा, अघोरिया बाजार चौक, सादपुरा, गौशाला, खादी भंडार, हाथी चौक, चर्च रोड, शास्त्री नगर, डीसी लेन, जगदीशपुरी, शिवशंकर पथ आदि। एमआइटी एरिया के ब्रrापुरा, बैरिया, एमआइटी, दाउदपुर कोठी, पुलिस लाइन, कृष्णा टोली, दामोदरपुर, बैकुंठपुरी, चाणक्यपुरी, बृजबिहारी गली, संजय सिनेमा, श्रीराम नगर, हरपुर लहोरी, दादर, पावरिया टोला, वैशाखी टोला, मेंहदी हसन चौक, हमेश बाबू चौक, नूनफर आदि। सीआरपीएफ क्षेत्र में कैंप, मीनापुर। सिकंदरपुर एरिया में 11 केवीए गरीबस्थान, काली मंदिर रोड, टीवी सेंटर व बेला पावर सब स्टेशन के मुशहरी फीडर का पूरा इलाका बाधित रहेगी।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.