यूपी के कन्नौज जिले में सब्जी बेचने वाले युवक की हरकत से एक ही परिवार के छह लोग की जिंदगी दांव पर लग गई। सूखी मेथी बताकर सब्जी विक्रेता ने युवक को गांजा दे दिया। घर पर भाभी ने गांजे की सब्जी भी बना डाली। जिसे खाने से एक ही परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ गई।
#AD
#AD
पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में शनिवार को एक सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग ने गांव में रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे नितेश को सूखी मेथी बताकर गांजा दे दिया।
भाई आजकल गांजा बड़ा सुर्ख़ियों में है… कहीं ऐसा न हो कि कोई फरमान आ जाए… ‘आज से गांजे का नाम मेथी’… सब्ज़ी देख समझकर ख़रीदें! pic.twitter.com/d9UuPRTd1M
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 2, 2020
उसने कहा कि उसके पिता ने सूखी मेथी मंगाई थी। घर जाकर नितेश ने भाभी पिंकी को गांजा दे दिया। शाम करीब चार बजे पिंकी ने गांजे को सूखी मेथी समझ कर बना दिया। करीब पांच बजे ओम प्रकाश, बेटे नितेश, मनोज, कमलेश, पिंकी और आरती ने सब्जी खा ली।
थोड़ी देर बाद सभी लोगों की हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक को दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कड़ाई में बनी हुई सब्जी के अलावा घर में मिले सूखे गांजे को सुरक्षित रख लिया।
इसके बाद सब्जी बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि मजाक में उसने सूखा गांजा दे दिया था। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Input : Amar Ujala