नगर निगम की ओर से 50 ऑटो टिपर खरीद में हुए घोटाले के आरोपित मेयर सुरेश कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की अनुमति नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दे दी है।

अपने पत्र में बीते दो जून को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश का हवाला दिया है। विभाग ने नगर आयुक्त से भी अनुमति मांगी थी। एक रोज पूर्व नगर आयुक्त ने स्वीकृति पर मुहर लगा दी है। इस केस में मेयर, तत्कालीन दो नगर आयुक्त व वर्तमान सहायक अभियंता समेत सभी आरोपितों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। तत्कालीन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व तत्कालीन अपर समाहर्ता व प्रभार में रहे नगर आयुक्त डॉ. रंगनाथ चौधरी समेत छह और इंजीनियर पर भी कार्रवाई हो सकती है। इधर, मेयर ने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा है। राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है। मालूम हो कि 2018 में घोटाला उजागर होने के बाद नगर विकास विभाग ने एफआईआर का आदेश दिया था।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD