पटना. बिहार में इस बार मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Matric Exam 2021) में शामिल होने वाले परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर जा सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर एक बार फिर से नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इंटर की परीक्षा की ही तर्ज पर राज्य में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों को अब फिर से जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति होगी.

इसको लेकर सभी जिलाधिकारी, डीईओ और केंद्राधीक्षक को आदेश भी जारी किया गया है. मैट्रिक की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी जिसमें राज्यभर से 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगें. परीक्षा को लेकर राज्य में जहां कुल 1 हजार 525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहीं पटना जिले में 74 केंद्र बनाए गए हैं.

इस बार 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड की ओर से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कंट्रोल रूम का भी संचालन होगा जिसको लेकर कंट्रोल रूम का नम्बर 0612/2230009 नम्बर भी सार्वजनिक किया गया है.

परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्र पर परीक्षार्थियों की 2 बार फ्रिस्किंग की जाएगी साथ ही प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र के 10 सेट रहेंगे जो कि ए से जे तक रहेगा. सभी जिलों में 4 -4 मॉडल केंद्र बनाए गए हैं जहां परीक्षार्थियों से लेकर वीक्षक और सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं रहेंगी, वहीं सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा जबकि प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD