बिहार में मौसम में एक बार फिर से करवट बदली है। मोतिहारी में तेज बारिश के साथ जमकर ओले पड़े हैं। सुबह सवेरे हुई ओलावृष्टि के बाद हर जगह बर्फ की चादर देखने को मिली है। जिले के फेनहारा और पकड़ीदयाल में सबसे ज्यादा ओले पड़े हैं।
मंगलवार की सुबह तेज गरज के साथ हुई बारिश और फिर ओले पड़ने के बाद मोतिहारी के लोग यहां शिमला का मजा ले रहे हैं। हालांकि ओलावृष्टि की वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। रबी, तेलहन और दलहन की फसल को ओलावृष्टि की वजह से भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
मौसम विभाग में सोमवार को ही यह अलर्ट जारी किया था कि बिहार के कई जिलों में ओले पड़ सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी।