ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर से मोतिहारी से अपहृत की बरामदगी हुई है. बता दे कि मोतिहारी ज़िले के मेहसी थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया.मोतिहारी पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने से क्रम में मुजफ्फरपुर ज़िले में कुछ सुराग मिला. जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए वरीय अधिकारियों के द्वारा टीम गठित किया गया. उक्त टीम मुजफ्फरपुर ज़िले के पुलिस से संपर्क साधा. मुजफ्फरपुर ज़िले के सदर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला के साथ यादव नगर में छापेमारी की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की टीम के मौके पर पहुँचते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया. आस पास के लोग एकत्रित हो गए.

टीम ने उक्त घर की छापेमारी की.घर के अंदर से अपहृत को सही सलामत बरामद लर लिया गया. साथ ही किराए के मकान में रह रही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पारु थाना क्षेत्र के सरोज सिंह का पुत्र कुंदन सिंह ने अपहरण की साजिश रहा था. जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD