मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड अंतर्गत मंगुराहां ताजपुर पंचायत के चकवा गांव के वार्ड नंबर 14 में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 342 पर सेविका चयन हेतु आम सभा बुलाई गई थी। सेविका की उम्मीदवारी के लिए कुल 05 प्रतिभागियों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई थी। जहां वार्ड सदस्य सैफुन निशा की अध्यक्षता में आम सभा के माध्यम से मार्क्स विशेष के आधार पर चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही थी।
जहां महिला पर्यवेक्षिका भारती कुमारी के द्वारा चयन आमसभा की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई थी कि चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए उपस्थित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां हंगामा काफी बढ गया और सेविका चयन प्रक्रिया की आम सभा बैठक को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि मेधा सूची में दो नंबर पर आई आवेदिका नाजनीन खातून का आरोप है कि 71.8% नंबर के बावजूद मेरा नाम सूची में एक नंबर पर नही डाला गया। और 65.91% वाले आवेदिका गजाला कमाल से पैसा लेकर सूची में एक नंबर पर डाल दिया गया। इस बहाली में बड़े पैमाने पर उलटफेर को लेकर लाभुक ग्रामीणों ने मोतीपुर सीडीपीओ पर सवाल खड़े किए। वहीं महिला पर्यवेक्षिका भारती कुमारी ने बताया कि आज की आम सभा की बैठक अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।