मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा में हत्या के एक मामले में पूछताछ करने आई वैशाली सदर पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस से हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया। घटना रात करीब 10 बजे की बताई गई है। हालांकि हमले में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। बाद में मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर हालात पर काबू पाया।

उक्त मामले में वैशाली सदर के इंस्पेक्टर रोहन कुमार के बयान पर मंगलेश्वर उपाध्याय, शंभू उपाध्याय, टुनटुन उपाध्याय, अभिमन्यु उपाध्याय सहित सात के खिलाफ मोतीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वैशाली सदर थाना में दर्ज हत्या के एक मामले (कांड संख्या 404/2019) में ब्रrापुरा निवासी गौतम कुमार के पुत्र कुमार आशीष से पूछताछ करने पुलिस आई थी। पुलिस जैसे ही आशीष के घर पहुंची, स्वजनों सहित अन्य आरोपितों ने र्दुव्‍यवहार शुरू कर दिया। काम करने से रोक दिया और हाथापाई कर पुलिस से हथियार छीनने का प्रयास किया। हालांकि समय पर मोतीपुर पुलिस वहां पहुंच गई और उपद्रवियों को खदेड़कर वैशाली पुलिस को सुरक्षित निकाल लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में कुमार आशीष को पुलिस ने पहले नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी वह पुलिस के सहयोग के लिए वैशाली थाने नहीं पहुंचा। इसपर रविवार को पुलिस उसके घर पहुंची तो सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ र्दुव्‍यवहार व हथियार छीनने का प्रयास करने वालों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD