मुज़फ्फरपुर- मोतीपुर थाना के महमदपुर बलमी में पिछले दिनों पेड़ में पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना के लाला छपरा गांव निवासी सरोज साह का शव लटका मिला था। जिस मामले में घटना के तीन दिन बाद मृतक के पत्नी द्वारा मोतीपुर थाने में तीन लोगों के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उक्त मामला नया मोड़ ले ले लिया हैं। एफआईआर के तीसरे आरोपी विनय साह ने डीजीपी एवं एसएसपी मुजफ्फरपुर को पत्र भेजकर अपने आप को निर्दोष बताते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग किया हैं।

वही समस्त ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन देकर विनय साह के ऊपर लगाए गए आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए गहराई से जांच कराने का मांग किया हैं। आवेदन में लिखा हैं कि विनय साह का उस घटना से कोई लेना देना नही हैं। न ही उनका परिवार आजतक कभी किसी विवाद में रहा हैं। घटना के पूरे दिन विनय साह मोतीपुर निबंधन कार्यालय में सीसीटीवी के निगरानी में थे। वही रात में अपने घर पर परिजनों के साथ थे। उन्हें अपने ससुराल गए तकरीबन 20 दिन से अधिक हुआ। मृतक उसके ससुराल का रहने वाला हैं। मृतक के पत्नी ने मोतीपुर थाना में घटना के तीन दिन बाद 3 नामजद लोगो के बिरुद्ग एफआईआर दर्ज कराई हैं। उसमे चार वर्ष पूर्व में हुई विवाद को लेकर गला दबाकर मारने की आशंका व्यक्त की हैं। वही आरोपी पक्ष विनय साह और साला विकास साह का कहना हैं कि वे निर्दोष हैं। मृतक से कोई विवाद नही हुआ था। उन्हें फसाने के उद्देश्य से किसी दूसरे द्वारा इस वारदात को अंजाम दी गई हैं।

वही बरुराज बीजेपी विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने घटना के आलोक में गहराई से जांच कराने का मांग एसएसपी से किया हैं। अब देखना बहुत लाजमी होगा की पुलिस कितने गहराई से तफ्तीश करती हैं।

दूसरे तरफ मोतीपुर पुलिस का कहना हैं कि घटना के आलोक में सभी बिंदुओं पर तहकीकात की जा रहा हैं। फिलहाल कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी हैं।

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *