एक्टर राहुल वोहरा का रविवार को निधन हो गया. वो कोरोना पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे. राहुल की पत्नी ज्योति तिवारी उनके जाने से गम में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने पति के लिए इंसाफ की मांग की है.

ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. साथ ही राहुल का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो हॉस्पिटल की लापरवाही के बारे में बता रहे हैं.

वीडियो में राहुल ऑक्सीजन मास्क हटा कर बोलते हैं कि इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम में. बिना इसके मरीज छटपटा जाता है. इसके बाद वो मास्क फिर से लगाते हैं और फिर हटा कर कहते है इसमें कुछ नहीं आ रहा है.

आगे राहुल कहते हैं, ‘अटेंडेंट आई थी मैंने उसे बोला तो वो बोली कि एक बोतल होती है उससे इसमें पानी आ जा रहा है. इसके बाद वो चले जाते हैं. फिर उनको आवाजें लगाओ. आते ही नहीं हैं. एक-डेढ़ घंटे बाद आते हैं तब तक मैनेज करो. पानी छिड़कों इसको लगाओ. किसी को बोलो तो बोल रहे कि एक मिनट में आ रहे और आते ही नहीं हैं. मैं इस खाली मास्क का क्या करूं.’

राहुल की पत्नी ने लिखा- हर राहुल के लिए न्याय. मेरा राहुल चला गया, ये सबको पता है पर कैसे गया ये किसी को नहीं पता. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली. इस तरह से ईलाज किया जाता है वहां. उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा. एक और राहुल इस दुनिया नहीं जाना चाहिए.

मालूम हो कि राहुल वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से मदद की अपील की थी. इसके कुछ घंटों के बाद ही उनकी मौत हो गई.

राहुल वोहरा ने लिखा, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता. तुम्हारा राहुल वोहरा. जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं. उन्होंने अपनी डिटेल्स भी साझा की.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD