मुजफ्फरपुर. 15 साल की कि’शोरी के साथ पहले तो गांव में रहने वाले मौलवी (Maulana) और एक अन्य युवक ने दु’ष्क’र्म किया. फिर जब ना’बा’लिग कि’शोरी बिन ब्या’ही मां ब’नी तो पूरे गांव ने पी’ड़ि’त परिवार को ही क’सूर’वार ठ’हरा दिया.

शर्मनाकः मौलाना और युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गांव वाले पीड़िता के नवजात की कर रहे नीलामी

मुजफ्फरपुर के कटरा निवासी शोएब और मौलाना मकबूल पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है.

 

इसके बाद भी किसी की संवेदना नहीं जागी और ग्रामीणों ने मां को बच्चे से अलग अलग करने के लिए डेढ़ माह के मासूम को बेचने का प्रयास किया और 20 हजार रुपए कीमत भी तय कर दी. समाज को झकझोर देने वाली यह घटना मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कटरा की है. पूरा प्रकरण सामने आने के बाद पीड़ित नाबालिग के पिता ने नवजात और आरोपियों के डीएनए टेस्ट (DNA Test) की मांग की है. वहीं पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है. इसके अलावा मामले के आरोपी मौलाना को संदिग्ध बताते हुए दूसरे आरोपी युवक की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

2 महीनों तक करता रहा घिनौनी हरकत
नाबालिग से रेप का आरोपी मौलाना मकबूल मूलरूप से सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है. वह कुछ वर्षों से मुजफ्फरपुर के कटरा में स्थित एक मस्जिद में रहता था. उसके लिए गांव के सभी घरों से अलग-अलग दिनों में खाना भेजा जाता था. इसी क्रम में कुछ महीने पहले 15 वर्षीय पीड़िता जब मौलाना के लिए खाना लेकर गई, तो मौलाना ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. लड़की के बेहोश हो जाने के बाद मौलाना मकबूल ने उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद अगले दो महीनों तक तीन बच्चों का बाप मौलाना मकबूल यह घिनौना खेल खेलता रहा. मौलाना की हरकत का किसी को पता न चले, इसके लिए वह पीड़िता को धमकी भी देता था कि अगर उसने जुबान खोली तो छुरा मारकर जान ले लेगा. इसी बीच कटरा में ही रहने वाले मो. शोएब को मौलाना की हरकत का पता चल गया, तो उसने भी नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया. शोएब भी शादीशुदा है.

ननिहाल से लौटी पीड़िता तो खुला मामला

मौलाना और शोएब की वहशियाना हरकत का शिकार हुई नाबालिग कुछ दिनों बाद मधुबनी स्थित अपने ननिहाल चली गई. वहां से जब वह 3 महीने बाद लौटी तो उसकी मां को बेटी के गर्भवती होने का पता चला. घरवालों ने बिन ब्याही बेटी के कोख से बच्चे को जन्म लेने दिया, जिसके बाद राज से पर्दा हटा. फिर मामले पर गांव में पंचायत बैठी, जिसमें पीड़िता को ही पूरी घटना का कसूरवार मानते हुए उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया. अल्पसंख्यक समाज से आने वाले ग्रामीणों की पंचायत इस मुद्दे पर 4 बार बैठी और अंत में मां से दुधमुंहे बच्चे को अलग कर उसे 20 हजार रुपए में बेचने का निर्णय ले लिया गया. इधर, मुंबई में मजदूरी करने वाले पीड़िता के पिता को जब मामले की जानकारी हुई तो उसने पंचायत का निर्देश न मानते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया.

Maulana and youth raped a minor girl in Muzaffarpur of Bihar-Villagers try to sale the baby child

पीड़िता को गलत ठहरा रही पंचायत

दुष्कर्म की शिकार पीड़िता को कसूरवार ठहराने के पीछे कटरा की पंचायत जो दलील दे रही है, वह सभ्य समाज के गले नहीं उतर सकती. इस पंचायत में मस्जिद कमेटी के लोग भी शामिल थे. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मो. इफ्तिखार आलम का कहना है कि इस मामले पर 4 बार पंचायत बैठी, जिसमें हर बार पीड़िता से कसूरवार का नाम पूछा गया तो उसने शोएब का नाम लिया, लेकिन मौलाना के बारे में कुछ नहीं कहा. इस बारे में पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़की ने मौलाना के डर से पंचायत में उसका नाम नहीं लिया था. लेकिन बाद में जब मौलाना के नाम का खुलासा हुआ तो पंचायत उसकी गलती मानने को तैयार नहीं है. पंचायत में शामिल सदस्य इस बात पर अड़े हैं कि लड़की ने पहले ही क्यों नहीं मौलाना का नाम बताया. बहरहाल, लड़की के परिजनों ने इस मामले में डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है, ताकि बच्चे के सही पिता का पता चल सके.

पुलिस ने गठित की विशेष टीम
बहरहाल, मामले के पुलिस में जाने के बाद अब इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. न्यूज 18 ने जब मामले की जानकारी एसएसपी के प्रभार में चल रहे सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह को दी तो उन्होंने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया, जिसे आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. वहीं, डीएसपी ने मामले के मुख्य आरोपी मौलाना मकबूल को संदिग्ध बताया है. पुलिस ने बताया कि नवजात और दोनों आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. हालांकि पुलिस ने नवजात को बेचने के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.