मुजफ्फरपुर जिला का मौसम का पुर्वानुमान कल 26-Oct को अब आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, वहीं इस दौरान भी बारिश की संभावना कम है, इस दौरान दिन गर्म और उमस भरा रहेगा जबकि रात ठंड लगने वाली होगी। वहीं अगले दिन 27-Oct को यानी दीवाली के दिन भी सुबह सुहावनी होगी और दिन में मौसम गर्म व शुष्क होगा तथा आंशिक बादल छाए रहेंगे। 28-Oct और 29-Oct की सुबह में मौसम शीतल होगी और धुंध छायी रहेगी साथ ही दिन में तेज़ धूप के साथ दिन गर्म ही होगा। यह जानकारी स्काईमेट वेदर जिला मुजफ्फरपुर बिहार प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने दिया है।
Team : Vivek Singh