मुजफ्फरपुर : मौसम नरम होने के बावजूद एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में शुक्रवार को फिर एक एईएस पीड़ित बच्चा भर्ती किया गया। यह वैशाली बेलसंड की अनुष्का कुमारी है। इसके साथ ही एईस पीड़ित बच्चों की संख्या 40 पर पहुंच गई है। एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में तीन बच्चे इलाजरत हैं। इसमें बेतिया के प्रिया कुमारी एवं सकरा मोहम्मदपुर के मोहम्मद कैफ शामिल हैं। चिकित्सकों की टीम पीकू वार्ड में भर्ती अन्य बच्चों के साथ प्रिया कुमारी, मोहम्मद कैफ की बीमारी पर मंथन करते रहे। इस दौरान कई जांच कराने का भी परामर्श दिया। इनके परामर्श पर कक्ष परिचारिका ने जांच को पैथोलॉजी विभाग में ब्लड सैंपल भेज दिया है। शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी बच्चों को समुचित इलाज किया जा रहा है। इससे काफी लाभ भी मिल रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने बताया कि इस वर्ष अब-तक 40 एईएस पीड़ित बच्चे इलाज को पहुंच चुके हैं। इसमें 32 को इलाज के पश्चात स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं तीन बच्चे इलाजरत हैं। जबकि पांच बच्चे दमतोड़ चुके हैं।
चमकी बुखार से बचाव को लेकर मेगा बैठक कल
कोविड के बचाव के साथ चमकी बुखार को लेकर प्रखंड में घर-घर लोगों को जागरूक करने का प्लान तैयार हो चुका है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कपिलदेव रजक के नेतृत्व में प्रखंड में रविवार को एक साथ 141 जगहों पर आशा चमकी बुखार से बचाव को लेकर बैठक करेंगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसो लेकर बीसीएम टप्पू गुप्ता ने दो दिनों के चार बैचों में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है।
Input : Dainik Jagran