बिहार : पल-पल बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आज पटना सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जताई है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च को हिमालयन रीजन को प्रभावित करेगा, जिसका असर बिहार में 11 और 12 मार्च को देखने को मिलेगा. वहीं होली के दिन भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.

वहीं शुक्रवार को पूर्णिया, गोपालगंज, दरभंगा, मधेपुरा में ठीकठाक बारिश हुई. वहीं देर रात पटना के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. हालांकि हवा के कारण बादल टिके नहीं और कई जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई. साहेबगंज में सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर बारिश हुई.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD