बिहार के किसानों के लिए इस साल का मार्च महीना सि’तम ढा रहा है. बेसौम बारिश से बेहाल किसान अभी संभले भी नहीं थे कि फिर से बारिश का अलर्ट मौसम ने जारी कर दिया है.
खबर के मुताबिक 20 मार्च को फिर से पटना समेत बिहार में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 17, 18 और 19 मार्च को बारिश की संभावन बिल्कुल नहीं है लेकिन 20 मार्च को सूबे में बारिश हो सकती है.
आपको बता दें कि 13 और 14 मार्च को बेमौसम बरसता से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान का मुद्दा कल विधानसभा में उठा.
जिसके बाद नीतीश सरकार ने नुकसान का सर्वेक्षण करने के बाद किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.