मड़वन प्रखंड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने की खबर के बाद सोमवार की देर रात क्वारंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया। इस दौरान यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सभी का कहना था कि उक्त मरीज को यहां से जल्दी जिला ले जाया जाय। देर रात यहां दंडाधिकारी समेत बीडीओ सीओ भी गायब थे। हालांकि हंगामे की सूचना पर पीएचसी के डॉ एके द्वेदी, बीसीएम टप्पू गुप्ता, गुड्डू कुमार आदि मरीज की हिस्ट्री लेने पहुंचे। इन लोगों ने सभी को समझाकर शांत कराया। देर रात उसे जिला भेजने की तैयारी की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार उक्त पॉजिटिव मरीज गुजरात के बापू धाम में जड़ी बनाने का काम करता था। बीते छह मई को साबरमती एक्सप्रेस से सीतामढ़ी आया था। वहां से बस से उसे मड़वन क्वारंटान सेंटर लाया गया। लक्षण दिखने के बाद उसका सैम्पल नौ मई को रैंडम जांच के लिए भेजा गया। जांच में पॉजिटिव निकलने की सूचना तेजी से वायरल होने के बाद मड़वन के लोगों में हड़कंप मच गया।
उधर सूत्र बताते है कि मड़वन गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित सेंटर से शुभंकरपुर का एक युवक भाग गया था। जो उसी के साथ ट्रैन से आया था। इसके अलावा ऐसे सैकड़ों प्रवासी मजदूर गांव पहुंचे हैं जो बगैर जांच के रह रहे हैं। प्रतापपुर में भी करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के आने की सूचना है।
Input : Live Hindustan