रेल में सफर महंगा हो जाएगा। चलती हुए रेल में अगर आप चाय-नाश्ता या भोजन करेंगे तो अब आपको ज्यादा पैसा चुकाना होगा। अभी तो सिर्फ राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेन में ही खाने-पीने की चीजों को महंगा किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में बाकी ट्रेनों में भी यात्रियों को खाने-पीने के नाम पर जेब ढीली करनी होगी। महंगाई के इस दौर में अब चलती हुई रेल में चाय-नाश्ता से लेकर लंच और डिनर करने का चार्ज भी बढ़ा दिया गया है। आप भी रेल में सफर के दौरान अगर खाने-पीने के शौकिन हैं तो ये आपके जेब पर भी महंगा पड़ने वाला है। रेलवे की ओर से जारी नए नियम के मुताबिक अब राजधानी, दुरंतो और शताब्दी में सफर करते हुए चाय-नाश्ता या भोजन करेंगे तो अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अब जरा, रेट लिस्ट पर गौर करिए कि किस तरीके से प्रीमियम ट्रेनों के फर्स्ट एसी से लेकर सेकेंड और थर्ड क्लास तक में खाने पीने के रेट बढ़ा दिए गए हैं।
फर्स्ट एसी का रेट लिस्ट
पहले अब
चाय 15 35
ब्रेकफास्ट 90 140
लंच/डिनर 145 245
सेकेंड एसी का रेट लिस्ट
पहले अब
चाय 10 20
ब्रेकफास्ट 75 105
लंच/डिनर 125 185
अब जरा दुरंतो एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में नाश्ता या खाना का रेट भी जान लीजिए। दुरंतो के स्लीपर क्लास में सफर करते हुए जो भोजन आप 80 रुपये में कर लेते थे उसके लिए आपको अब 120 रुपये देने होंगे और शाम में चाय का ऑर्डर कर दिया तो 20 रुपये के बदले 50 रुपये देने पड़ जाएंगे। इतना ही नहीं बाकी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के फर्स्ट एसी कोच में यात्रियों को फिलहाल जो नाश्ता 30 रुपए में मिलता है उसका चार्ज अब 40 रुपया हो गया और अगर आप नॉनवेज खाने के शौकिन हैं तो आपको 35 की बजाय 50 रुपए चुकाने होंगे। कुल मिलाकर यात्रियों के लिए सुविधाजनक रेल सफर अब महंगा होने वाला है। हालांकि रेलवे का तर्क है कि रेलवे में कैटरिंग सर्विस की क्वालिटी सुधारने के लिए भाव बढ़ाए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के मुताबिक शताब्दी, दुरंतो और राजधानी के टिकट फेयर सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। इस काम में 15 दिन का समय लगेगा। लेकिन इसे लागू 120 दिन बाद किया जाएगा।