मुजफ्फरपुर | रिजल्ट का अनुमान ताे पहले हाे गया था। इस बार 2014 से बड़ी लहर थी। जाे कहर बन कर कांग्रेस व विराेधियाें पर टूटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने पिछले 5 वर्षाें में देश के विकास के लिए लगातार काम किया। बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील माेदी प्रदेश काे विकास के रास्ते पर ले गए। इसमें भी पीएम ने पूरी मदद की। इस कारण किसान, युवा, महिला ही नहीं, हर गरीब काे लगने लगा कि प्रधानमंत्री माेदी के नेतृत्व में ही देश समृद्ध हाे सकता है। जाति फैक्टर काे लाेगाें ने पूरी तरह नकार दिया। युवाअाें काे काैशल विकास का प्रशिक्षण देकर ट्रेंड बनाना, दलिताें की आवाज बुलंद करना, अगड़ी जातियाें काे भी 10 प्रतिशत आरक्षण देना आदि तमाम पहलुओ काे देखें ताे प्रधानमंत्री ने जाे सबका साथ सबका विकास कहा, उसे जमीन पर उतारने का काम किया। मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद लगातार दूसरी बार और वैशाली में राजद के दिग्गज नेता डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह काे हराकर लाेजपा की वीणा देवी ने जीत का परचम लहराया है। (जैसा कि नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने भास्कर काे बताया।)
Input : Dainik Bhaskar