मुजफ्फरपुर : फरवरी को प्यार और नई शुरुआत का माह भी कहा जाता है। कारण, वसंत के आगमन से जहां पेड़ों में नए पत्ते पर्यावरण की खुबसूरती बयां करते हैं। वैलेंटाइन वीक बॉलीवुड से लेकर शहर के युवाओं के बीच नया उमंग ला देता है। रोज डे के साथ ही सात दिनों तक चलने वाले वैलेंटाइल वीक की रविवार को शुरुआत हो रही है। इसको लेकर शहर के मॉल, गिफ्ट गैलरी को विशेष तरीके से सजाया गया है। फूल के दुकानों में अलग-अलग रंग के गुलाब युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। एक दिन पूर्व से ही रोज डे को लेकर वाट्सएप पर शेयर हो रहे हैं। डिजिटल गुलाब जड़े ग्रीटिंग्स भेजकर एक दिन पूर्व से ही इस दिन को मनाया जा रहा है।
दुकानों पर कई रंगों में सजा बेंगलुरू से आया डच गुलाब :
इमलीचट्टी स्थित जय भोले फूल भंडार के संचालक नरेश चौधरी बताते हैं कि रोज डे को लेकर बेंगलुरू से स्पेशल ऑर्डर पर डच गुलाब मंगाया गया है। इसमें विशेष चमक होती है। साथ ही इसकी डंडी लंबी होती है। यह खासकर इसी दिन के लिए या विशेष ऑर्डर पर मंगाया जाता है। यह पीले, गुलाबी और लाल रंग में उपलब्ध है। वहीं कलकत्तिया गुलाब में भी इसी रंग में उपलब्ध है। बताया कि कीमत में भी वृद्धि हुई है। जहां 200 रुपये में 100 कलकत्तिया गुलाब मिल जाता था। अभी यह पांच सौ रुपये प्रति सैकड़ा हो गया है। वहीं डच गुलाब 10 से 15 रुपये प्रति पीस की दर से खरीदारी की है। इसे 30 रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं।
डच गुलाब- 30 रुपये/पीस
कलकत्तिया गुलाब- 10-15 रुपये/पीस
गुलदस्ता- 100 से 1000/ पीस
बोले युवा- गुलाब देता सुखद अनुभूति :
अखाड़ाघाट के सोनू ने कहा कि दोस्तों के साथ कई वर्षो से रोज डे मनाते हैं। इस दिन पीला गुलाब देकर अपनी दोस्ती को मजबूत करने और सुखद अनुभूति होती है। कई लोग अपने प्रियजनों को भी गुलाब देते हैं। काफी युवा-युवतियां एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार भी करती हैं। इस कारण गुलाब का विशेष महत्व है।
Source : Dainik Jagran