रक्सौल व बैरगनिया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण रविवार को भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। समस्तीपुर मंडल की कई ट्रेन को रद कर दिया गया। कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को सुगौली, मुजफ्फरपुर होकर चलाया गया। सद्भावना एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों का परिचालन बदले मार्ग से किए जाने के कारण जंक्शन पर घंटों विलंब से पहुंचीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समस्तीपुर मंडल के अधिकारी ने कहा कि रक्सौल, बैरगनिया ट्रैक पर विशेष नजर रखी जा रही है। बाढ़ का पानी कम होने पर ट्रैक की मरम्मत होगी। 15 जुलाई को भी कई ट्रेनों को रद किया गया है जबकि कई का आंशिक समापन किया गया है।
आज ये ट्रेनें रहेंगी रद
समस्तीपुर-रक्सौल 75225 पैसेंजर सीतामढ़ी मे आकर रुक जाएगी।
दरभंगा-रक्सौल 75220 पैसेंजर सीतामढ़ी में आकर रुक जाएगी
दरभंगा-रक्सौल 75227 पैसेंजर सीतामढ़ी में आकर रुक जाएगी।
आंशिक समापन
रक्सौल-सीतामढ़ी 75233 सवारी ट्रेन
सीतामढ़ी-रक्सौल 75234 सवारी ट्रेन
रक्सौल-पाटलिपुत्र 75215 एक्सप्रेस
पाटलिपुत्र-रक्सौल 75216 एक्सप्रेस
Input : Dainik Jagran