इस समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है. सभी पार्टियां चुनावी रण में उतर गई हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री और बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह 10 अप्रैल को फिर बिहार आ रहे हैं. राजनाथ सिंह एकदिन में 4 रैली को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री पूर्णिया, बांका, अररिया और मधेपुरा में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि आज यानि शनिवार को राजनाथ सिंह बिहार आए थे. उन्होंने जमुई में चिराग पासवान के लिए वोट मांगा.
राजनाथ सिंह NDA उम्मीदवार पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, बांका से गिरधारी यादव, अररिया से प्रदीप सिंह और मधेपुरा से दिनेश चन्द्र यादव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह के साथ बिहार NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
शनिवार को जमुई में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. साथ ही सेना के पराक्रम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ऊपर किसी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. उसी तरह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भी कोई अंगुली नहीं उठा सकता. गरीबों को पैदा करने वाली कांग्रेस से वह 72 हजार रुपये गरीबों को कैसे देगी? कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नव सिखिए हैं. कुछ भी बोल देते हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों ने तो जेल तक की हवा खाई है. बिहार में महागठबंधन के नेताओं का भी यही हाल है. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत अब दुनिया के शीर्ष स्थानों पर पहुंच गया है. अगले कुछ वर्षों में भारत टॉप 3 पर आ जायेगा. भारत मे अटल जी के बाद मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भारत को शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य किया है.’
Input : Live Cities