मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्पाल भगत सिंह किश्योरी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करने पहुंची. वे थोड़ी देर पहले ही अपनी सिक्योरिटी के साथ राजभवन गईं. अपने दफ्तर में बीएमसी की तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर कंगना ने अपना पक्ष राज्यपाल के सामने रखा है.

कंगना ने बताया कि अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर उन्होंने राज्यपाल से बात की है. उन्हें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा. कंगना ने कहा, ‘मेरे दफ्तर में जो तोड़फोड़ हुई और लगातार मेरे बारे में अजीब बयान दिए जा रहे हैं. राज्यपाल यहां पर हम जैसे लोगों के पेरेंट जैसे है इसलिए मैंने उनके आगे अपने साथ हुए अन्याय को लेकर बात की है’ इसके आगे कंगना ने कहा, ‘इस मुलाकात के बाद मुझे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.’

आपको बता दें कि पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए मुआवजे की मांग की थी. आठवले ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई गलत थी. अभिनेत्री को न्याय मिलना चाहिए.

दरअसल, मुंबई के पाली हिल में स्थित कंगना रनौत के ऑफिस पर बुधवार को BMC के निर्देशनुसार जेसीबी से तोड़फोड़ की गई थी. जिसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे, जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है.’

एक दूसरे ट्वीट में कंगना ने सीधे उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहियां है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता. मुझे पता था कि हमारे साथ धोखा तो होगा. लेकिन ये मेरे साथ हुआ है..इसके कुछ मतलब हैं..इसके कुद मायने हैं. ये क्रुरता है आतंक है जो मेरे साथ हुई है.’

वहीं बीएमसी ने आज फिर एक नोटिस जारी करते हुए कंगना रनौत की चिंता को बढ़ा दिया है. ये नोटिस कंगना के खार स्थित घर के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर जारी किया गया है, जिसमें बीएमसी ने कहा है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया है.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD