बिहार में अगले सप्ताह से एक बार फिर बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 21 अगस्त से राज्य के कई हिस्से में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 22 अगस्त से राज्य में झमाझम बरसात का आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त को राज्य के कुछ जिलों में एक दो जगहों पर छिटपुट बारिश होगी। जबकि 22 अगस्त से राज्य में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। 22 को सीमांचल के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
आज बिहार के पटना, छपरा, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, आरा, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।