मुजफ्फरपुर : अयोध्या में हो रहे राममंदिर निर्माण के लिए बुधवार को होने जा रहे भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को साहू पोखर स्थित रामजानकी राधा कृष्ण मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान दीपों से राम लिखकर खुशी का इजहार किया गया। पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक मंदिर मे दीप जलाएंगे। मौके पर पुजारी माधव दास, सेवक यदुनंदन पांडेय, सोनू, साहिल आदि मौजूद रहे। उधर, बालाजी परिवार की ओर से कालीबाड़ी, तीन पोखरिया स्थित बालाजी हनुमान मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों दीप जलाकर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, महासचिव मनोज कुमार सिंह, संगठन मंत्री प्रकाश श्रीवास्तव, संरक्षक रामबाबू सिंह, उमेश सिंह, राहुल आनंद, सुरेश रजक, शंकर गुप्ता, चंद्रहास पासवान, अभिषेक आर्य आदि मौजूद रहे। उधर, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर सह महामाया स्थान के महंत संजय ओझा ने बताया कि उक्त अवसर पर बुधवार को हवन यज्ञ होगा। संध्या समय दीप प्रज्वलित पूरे मंदिर प्रांगण को सुसज्जित किया जाएगा। इधर, पुरानी धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर प्रांगण में सैकड़ों दीप प्रज्वलित किए गए। उधर, राष्ट्रीय ब्राह्मण विकास मोर्चा के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक तिवारी के सान्निध्य में संगठन के कार्यालय परिसर में राम नाम सकीर्तन व महामृत्युंजय जाप शुरू किया गया।

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर साहू पोखर स्थित राम-लक्ष्मण, राधा-कृष्ण मंदिर में दीप जलाते श्रद्धालु 

श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में उत्सव में डूबा इलाका

मुजफ्फरपुर : अयोध्या में बुधवार को होने वाले श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का उत्साह जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है। मंगलवार की शाम औराई प्रखंड अंतर्गत श्रीसिद्धपीठ अघोर आश्रम डकरामा और कुढ़नी प्रखंड अंतर्गगत जगदंबा स्थान पुरुषोत्तमपुर में मंदिरों को सजाया गया। वहीं दीपोत्सव का आयोजन का खुशियां बांटी गई। श्रीसिद्धपीठ डकरामा में संत स्वामी शिवजी सिंह के निर्देशन में श्री दुर्गा, दक्षिणकाली बगलामुखी साधना केंद्र अघोर आश्रम में विशेष हवन का आयोजन किया गया।

शहर के सभी चौक-चौराहों पर स्थित मंदिरों को आज सजाएगी भाजपा

मुजफ्फरपुर : रामजन्मभूमि भूमि पूजन को यादगार बनाने में जिला भाजपा जुट गई है। भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि कल्याणी चौक के हनुमान मंदिर सहित सभी प्रमुख चौराहे पर जो भी मंदिर हैं उसको सजाया जाएगा। शाम में पार्टी कार्यालय में दीपोत्सव होगा। उसमें सांसद अजय निषाद सहित पार्टी के विधायक, प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे। भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवानलाल महतो ने कहा कि सुबह में घर पर पूजा तथा शाम में दीपोत्सव मनेगा। भाजपा नेता डॉ.अशोक शर्मा ने कहा कि सुबह से ही पूजा पाठ अपने घर पर करेंगे। इधर, आरएसएस के विभाग कार्यवाह चंद्रमोहन खन्ना चन्नी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD