प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर ट्रस्ट बनाने की घोषणा की। पीएम मोदी की इस घोषणा का पटना (Patna) के प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Kishore Kunal) ने इसका स्वागत किया है। साथ ही किशोर कुणाल ने मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ (10 Crore) रुपये देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जैसे ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा वैसे ही पटना का महावीर मंदिर न्यास इसके लिए 10 करोड़ रुपये का योगदान करेगा।

kishore kunal

पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पटना के महावीर मंदिर न्यास ने पिछले कई वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित करके रखे हुए हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘पिछले कई सालों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए महावीर मंदिर की ओर से हम लोगों ने 10 करोड़ रुपये की राशि योगदान के लिए अलग से रखी हुई है। हम चाहते हैं कि जैसे ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होता है वैसे ही हम इस राशि को मंदिर निर्माण के लिए दान करेंगे। साथ ही आचार्य किशोर कुणाल ने इस बात को लेकर भी खुशी जताई कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जो ट्रस्ट बनाने की घोषणा की गई है उसे पूरी तरीके से स्वायत्तता प्रदान की गई है ताकि वह मंदिर निर्माण के लिए कोई भी फैसला ले सकें।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में सरकार 67 एकड़ जमीन ट्रस्ट को देगी। साथ ही पीएम मोदी ने मस्जिद की जमीन के लिए सहमति की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि ‘सर्वोच्च अदालत के आदेश के अनुसार गहन विचार विमर्श और संवाद के बाद अयोध्या में पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का अनुरोध यूपी सरकार से किया गया, इस पर राज्य सरकार ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है।’

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.