कोरोना संक्रमण से मौत की रफ्तार कभी धीमी ताे हाे जा रही है, लेकिन सिलसिला नहीं थम रहा है। बावजूद इसके राहत की खबर यह है कि जिस गति से लाेगाें में काेराेना का संक्रमण मिल रहा है, उसकी तुलना में अब स्वस्थ हाेने वालाें की संख्या बढ़ने लगी है। 30 अप्रैल के बाद 9 मई तक लगातार काेराेना संक्रमितों के सक्रिय मामले में कमी जारी है। कुल एक्टिव केस 6 हजार से नीचे रह रहे हैं।
संक्रमण दर में भी 4 प्रतिशत की कमी आई है। 29 अप्रैल को जिले में सबसे अधिक 6115 एक्टिव केस थे। 9 मई को यह कम हाेकर 5437 पर आ गया। बीते एक सप्ताह में 3163 नए संक्रमित मिले। इसकी तुलना में 32 अधिक 3195 संक्रमित स्वस्थ हुए। अधिकतर काे विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। कई हाेम आइसोलेशन में संक्रमण मुक्त हुए।
चिंता भी कायम, टेस्टिंग घट कर हो गई है आधी
संक्रमित का आंकड़ा घटने के पीछे एक कारण जांच कम होना भी है। पिछले माह राेजाना 5000 से अधिक टेस्ट हो रहे थे, जो घटकर आधी के करीब है। एंटीजन किट की कालाबाजारी के खुलासे के बाद जांच और प्रभावित हुई है। रविवार को मात्र 2084 टेस्ट हुए। मोतीपुर, मुशहरी, सरैया व शहरी कई पीएचसी में टेस्ट नहीं हुआ।
321 संक्रमित मिले, 571 स्वस्थ हुए, 14 की मौत
जिले में सोमवार को 2989 टेस्ट में 321 काेराेना पॉजिटिव मिले, 571 स्वस्थ हुए। कुल संक्रमितों की संख्या 25883 हो गई है। लेकिन, एक्टिव केस सिर्फ 5179 है। 14 की मौत हो गई। एसकेएमसीएच में 6, अशोका, प्रसाद, आईटी मेमोरियल, मेडिका इमरजेंसी व श्री हॉस्पिटल में 1-1 मरीज ने दम ताेड़ा। वैशाली कोविड केयर व ग्लेक्सी में 2-2 लाेगाें की जान चली गई।
Input: Dainik Bhaskar