शहर से ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए यहां से गुजरने वाले उच्च पथ को आउटर रिंग रोड से जोडऩे की योजना के लिए दो प्रस्ताव बनाए गए हैं। दोनों प्रस्तावों में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर (एनएच-22) को आउटर ङ्क्षरग रोड से मुजफ्फरपुर-दरभंगा व मझौली-चोरौत एनएच को जोड़ा जाएगा।

करीब 22 किमी के इस ङ्क्षरग रोड में कई सड़कें भी जुड़ जाएंगी। आरसीडी-वन (पथ निर्माण प्रमंडल-एक) सेे मुख्य अभियंता को दोनों प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें से एक प्रस्ताव पर अंतिम रूप से मुहर लगेगी।

मालूम हो कि आउटर ङ्क्षरग रोड के लिए पहले भी दो प्रस्ताव भेजे गए थे। मगर, इस पर काफी संख्या में आपत्ति आ गई। इसके बाद नए सिरे से दो प्रस्ताव (तीन और चार) तैयार किए गए। मुख्य अभियंता के निर्देश पर इन दोनों प्रस्तावों के लिए अधिग्रहण की जानेवाली जमीन के किस्म का भी जिक्र कर दिया गया है। अब विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

प्रस्ताव तीन पर एक नजर

इस प्रस्ताव में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड में तुर्की के पास से बाजितपुर मझौली गांव से सड़क निकलेगी। 22.10 किमी लंबी यह सड़क मानिकपुर के पास एनएच 527सी में मिल जाएगी। इतनी दूरी में यह 14 छोटी-छोटी सड़कों को जोड़ेगी। वहीं, 16 गांवों की हजारों आबादी को सीधे लाभ होगा।

रिंग रोड का यह होगा रूट

-बाजितपुर मझौली, पुपरी उर्फ नूरीपुर रोड, मझौली जगाई, आगानगर रोड, राघोपुर मझौली, अमरख रोड, कोनहारा हरदास, काजीइंडा रोड, दुबहा उर्फ मोहम्मदपुर फाजिल, बिशुनपुर मनोहर रोड, मोमिनपुर रोड, जगनाथ रोड, बुधनगरा रोड, मानिकपुर रोड।

इन गांवों से सीधे होगा जुड़ाव

बाजितप र मझौली, पुपरी उर्फ नूरीपुर, मझौली जगाई, आगानगर, राघोपुर मझौली, अमरख, कोनहारा हरदास, काजी इंडा, दुबहा उर्फ मोहम्मदपुर फाजिल, बिशुनपुर मनोहर, मणिका बिशुनपुर चांद, मोमिनपुर, जगनाथ, छपरा मेघ, बुधनगरा, मानिकपुर।

प्रस्ताव चार पर एक नजर

इस प्रस्ताव में एनएच-22 के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड में सकरी सरैया गांव के पास से ङ्क्षरग रोड को निकाला जाएगा। 21.460 किमी लंबे इस ङ्क्षरग रोड का 22 गांवों से सीधा जुड़ाव होगा। वहीं इसमें 11 छोटी-छोटी सड़कें जुड़ जाएंगी।

इन सड़कों से जुड़ेगा

-पुपरी उर्फ नूरीपुर रोड, अमरख रोड, काजीइंडा रोड, चक-अलहदाद, नरसिंहपुर, नवादा उर्फ मोहम्मदपुर फाजिल, मानसी, रजवाड़ा भगवान, धोबाथन, मकुंदपुर, मंझौली जागर।

इन गांवों से सीधे होगा जुड़ाव

सकरी सर या, दरियापुर कफेन, पुपरी उर्फ नूरीनगर, पुरुषोत्तमपुर, आगानगर, अमरख, रघुनाथपुर मधुबन, रघुनाथपुर खुर्द, छपरा मेघ, नयागांव, मणिका हरिकेष, नरौली कल्याण, नरौलीसेन, मणिका उर्फ बिशुनपुर, डुमरी उर्फ मोहम्मदपुर, मोमिनपुर, बुघनगरा, बुघनगरा राधा, नरसिंहपुर, चक उर्फ अब्दुल्लारहमान व मझौली जागर।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD