चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार की शाम अचानक बिगड़ गई। लालू पहले से ही रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। रिम्स सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ निमोनिया की भी शिकायत है।

तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में रिम्स प्रशासन ने लालू का कोरोना जांच के लिए एंटीजन टेस्ट किया। इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए लालू प्रसाद का सैंपल ले लिया गया है। बताया जाता है कि एक्स-रे में लालू प्रसाद के सीने में हल्का इन्फेक्शन पाया गया है। खबर मिलते ही जेल आईजी भी अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वे रिम्स में सफाई का जायजा लेने पहुंचे थे

लालू की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही रिम्स के निदेशक कामेश्वर प्रसाद, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप और राजद अध्यक्ष का लंबे समय से इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद भी उनका हाल जानने पहुंचे। रिम्स के पेइंग वार्ड से बाहर आने के बाद निदेशक कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तबीतय स्थिर है। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है, जो एक तरह का निमोनिया है। उन्होंने कहा कि इलाज जारी है और हमने एम्स के लंग्स डिपार्टमेंट के एचओडी से इस संबंध में सलाह ली है।

Input: Live Hindustan

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD