बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स का लेन-देन करने और इस्तेमाल करने को लेकर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है. रिया से पिछले 3 दिनों से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही थी. अब इस मामले में मशहूर एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शेखर सुमन ट्वीट कर कहा, ”ये बड़ी जीत है. उसके घर में देर है, अंधेर नहीं. मैं उम्मीद करता हूं कि यहां से अब रास्ता साफ नजरआएगा. आप सब की आवाज और मेहनत रंग लाई. जैसा आप बोते हो, वैसा ही काटते हो.”
Big Victory.👍uske ghar mein der hai andher nahin.i hope yahan se ab raasta saaf nazar aayega.Aap sab ki aawaz aur mehnat rang https://t.co/SYvmjnrQRg you sow so you shall rea..p.#VictoryStartsHere
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 8, 2020
श्वेता सिंह कीर्ति का आया यह रिएक्शन
वहीं, रिया की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने दो हाथ जोड़ने वाले इमोजी शेयर करते हुए लिखा- भगवान हमारे साथ है.
सुशांत का शव 14 जून को उनके फ्लैट में मिला था
गौरतलब है कि सुशांत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था. पिछले महीने पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे का गबन करने का आरोप लगाया था. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राजपूत के पिता द्वारा पटना में रिया एवं अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के फैसले को बरकरार रखा था.
Source : News18