मुंबई. ड्रग्स से जुड़े इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने आज ड्रग पेडलर बासित को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 9 सितंबर तक बासित परिहार को एनसीबी की कस्टडी में भेजा. अब एनसीबी बासित को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. NCB की जांच में पता चला है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakaraborty) का भाई शोविक चक्रवर्ती (Souvik Chakraborty) पेडलर बासित से ड्रग खरीदता था लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि शोविक उसे आगे किसे देता था. NCB को ड्रग पेडलर ने गवाही दी है और बातचीत में भी शोविक का ड्रग्स लेन देन सामने आया है. शोविक और रिया के अलावा एक और एक्टर का नाम इस मामले मे सामने आया है जिसे लेकर NCB ने अभी नाम का ख़ुलासा नहीं किया है. शोविक की कमर्शयिल क्वांटिटी में ड्रग्स ख़रीदने की बात सामने आ रही है.

एएनआई के ट्वीट के अनुसार एनसीबी की टीम अभी भी शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार करने जा रही है. दोनों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गिरफ्तारी के कागजात तैयार किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार आगामी दो घंटे के भीतर दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इससे पहले मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मुम्बई की एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए अब्देल बासित परिहार ने बताया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था. एनसीबी ने यह जानकारी अदालत को दी.

Sushant Case: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक गिरफ्तार

मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और अभिनेता सुशांत के ‘हाउस मैनेजर’ सैमुअल मिरांडा के परिसरों में एनसीबी ने शुक्रवार को छापेमारी भी की. दोनों को पूछताछ के लिए तलब भी किया गया. मुम्बई की अदालत ने शुक्रवार को परिहार (23) को नौ सितम्बर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा दिया. एनसीबी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी जैद विलात्रा (21) से पूछताछ के आधार पर परिहार को गिरफ्तार किया गया था.

सुशांत का मैनेजर मिरांडा और रिया का भाई शोविक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार

परिहार की हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत से कहा कि विलात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने परिहार को गांजा दिया था. एनसीबी ने अदालत से कहा, ‘‘ परिहार ने अपने बयान में कहा कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर विलात्रा और एक अन्य व्यक्ति कैज़ान इब्राहिम से मादक पदार्थ खरीदता था.’’

एजेंसी ने बताया कि परिहार के शौविक के लिए मादक पदार्थ लेने के अन्य कई उदाहरण भी हैं. एनसीबी ने कहा , ‘‘आरोपी के बयान से यह स्पष्ट है कि वह बड़ी हस्तियों और मादक तस्करों से जुड़े एक बड़े मादक पदार्थ नेटवर्क का एक सक्रिय सदस्य है.’’

उसने कहा कि परिहार ने कई नामों का खुलासा किया है और बड़े तस्करों को पकड़ने के लिए उसकी हिरासत जरूरी है. एनसीबी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मादक पदार्थ पहलू की जांच जारी है. उसने कहा कि मुम्बई, खासकर बॉलीवुड में मादक पदार्थ गिरोहों को जड़ से उखाड़ने के लिए भी यह जरूरी है.

एजेंसी ने पहले कहा था कि राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती (28) और उसके भाई शौविक के मोबाइल फोनों पर हुई कथित चैट में जिस व्यक्ति का नाम आया है, परिहार को उस व्यक्ति से संबद्ध माना जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती प्रमुख आरोपी हैं और इस मामले की जांच एनसीबी, धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है.

एजेंसी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट के बाद ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है. ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन की जांच के बाद यह रिपोर्ट साझा की थी. गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD