मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. हाल ही में सुशांत के निधन के एक महीना पूरा होने पर उन्होंने सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया, जिसके बाद भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहीं. हाल ही में रिया को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी (Rhea Chakraborty received rape and death threats) मिली है, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम (cyber crime) से मदद की गुहार लगाई है.

#AD

#AD

Rhea Chakraborty remembers Sushant Singh Rajput, says 'still ...

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक कमेंट दिखाया है, जिसमें उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है.

https://www.instagram.com/p/CCsVR4vH2TV/?utm_source=ig_embed

पोस्ट को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- मुझ पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए, मैं चुप रही… मुझे कातिल कहा गया, मैं चुप रही… मैं शर्म में चुप रही… उन्होंने धमकी देने वाले शख्स @mannu_raaut पर निशाना साधते हुए कहा लेकिन मेरी चुप्पी आपको यह बताने का अधिकार कैसे देती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो मेरा रेप और मर्डर कर दिया जाएगा.

Mahesh Bhatt's Associate Writes An Emotional Note For Rhea ...

क्या आपने जो कहा है उसकी गंभीरता का आपको एहसास है? ये अपराध हैं. मैं फिर कहती हूं कि कोई भी इस तरह के विषाक्तता और उत्पीड़न के अधीन नहीं होना चाहिए.

Rhea Chakraborty likes to focus on her future - INDIA New England News

उन्होंने कहा कि मैं साइबर क्राइम से मदद मांगते हुए इस मामले पर जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा है- अब बहुत हो गया है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD