दाे दिनाें से रुक-रुक कर हाे रही बारिश से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी बरसात जैसी स्थिति बन गई है। शनिवार की अलस्सुबह करीब 3 बजे जिले में औसत 4 मिलीमीटर बारिश हुई। फिर पूर्वाह्न 10.20 बजे से करीब आधा घंटा तक 12 मिलीमीटर बारिश हुई। दूसरी तरफ बारिश के पूर्व हवा की रफ्तार 25 से 35 किलाेमीटर तक रहने के कारण तैयार हाेने के करीब पहुंची गेहूं की फसलें खेताें में गिर गईं। इससे किसानों काे व्यापक क्षति हुई है। कई प्रखंडों में झाेपड़ियां भी गिर गईं। बारिश के बावजूद शनिवार काे अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा। आगे बारिश हाेने पर तापमान में कमी आने की संभावना है।
जर्जर क्लब राेड में गिरते-पड़ते रहे राहगीर
मुजफ्फरपुर | जगह-जगह टूट चुके मिठनपुरा-पानी टंकी चाैक राेड में जल जमाव की वजह से शनिवार काे राहगीर गिरते रहे। हल्की बारिश में ही शहर के प्रमुख राेड में जल जमाव से लाेग परेशान रहे। बता दें कि करीब दाे साल से मिठनपुरा-पानी टंकी राेड के चाैड़ीकरण, मजबूतीकरण व नाला निर्माण की कागजी कार्रवाई अागे नहीं बढ़ी है। मिठनपुरा-पानी टंकी राेड में सबसे खराब स्थिति पानी टंकी चाैक से जुब्बा सहनी पार्क के बीच बनी हुई है।
Input : Dainik Bhaskar