रेप के आरोपी और भगोड़े स्वामी नित्यानंद (Swami Nithyananda) कल यानी गणेश चतुर्थी के दिन अपनी करेंसी लॉन्च करने करने वाले है. दो दिन पहले उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा के नाम से अपना बैंक बनाने का ऐलान किया था. बता दें कि कई आरोपों से घिरे स्वामी नित्यानंद पिछले 10 महीने से फरार चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो फिलहाल मेक्सिको के पास बेलाइज़ में है. इंटलपोल के साथ-साथ कर्नाटक और गुजरात पुलिस को भी नित्यानंद की तलाश है. पिछले साल दिसंबर के महीने में नित्यानंद ने ऐलान किया था कि उन्होंने इक्वाडोर के पास एक द्वीप पर अपना एक अलग देश कैलासा (Kailaasa) बसा लिया है. हालांकि बाद में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी.

Sex CD Of Swami Nityanand Reveals In FSL Report - बुरे ...

जारी किया वीडियो मैसेज

दो दिन पहले नित्यानंद ने वीाडियो मैजेस जारी करते हुए अपना बैंक खोलने का ऐलान किया था. उन्होंने इस वीडियो मैसेज में दावा किया था कि वो करंसी की घोषणा गणेश चतुर्थी के दिन करेंगे. नित्यानंद ने कहा है कि वो कानून के तहत ही सारा काम कर रहे हैं. उसने ये भी दावा किया था कि उन्होंने अपने देश का पासपोर्ट भी बना लिया है और वहां की इकोनॉमिक सिस्टम को भी तैयार किया जा रहा है.

Secrets Of Real Heaven Beyond Death by Swami Nithyananda - YouTube

नित्यानंद पर कई आरोप

बता दें कि नित्यानंद पर रेप का आरोप है और वो अपने खिलाफ चल रही एक भी सुनवाई में अब तक हाजिर नहीं हुआ है. दक्षिण भारत में पहले से मशहूर हो चुके नित्यानंद उत्तर भारत में साल 2010 में सुर्खियों आए. उस वक्त एक एक्ट्रेस के साथ उनका वीडियो वायरल हुआ था. उस समय उनके कई नामी-गिरामी शिष्यों के नाम भी सामने आए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद नित्यानंद अंडरग्राउंड हो गए थे. उनके आश्रमों पर पुलिस ने कई बार छापे मारे थे.

आश्रम में यौन शोषण

साल 2010 में रेप के मामलेमें नित्यानंद पर लगाई चार्जशीट के मुताबिक आश्रम में सेक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन को लर्निंग फ्रॉम मास्टर (के रूप में प्रचारित किया जाता था. नवंबर 2010 में पुलिस द्वारा लगाई गई चार्जशीट में बताया गया था नित्यानंद के आश्रम में ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया जाता था जिसकी आड़ लेकर यौन शोषण करना बेहद आसान था.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD