दीपावली और छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने फिर से कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, ताकि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग को लेकर मारामारी न हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे त्योहारी सीजन में देश भर के प्रमुख स्टेशनों से 171 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो लगभग 4081 फेरे लगाएंगी।

 

यह विशेष ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी और यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल तक जाएंगी। उत्तर रेलवे ने मुंबई, जम्मू, गुजरात और बिहार के लिए 20 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर रेलवे ने 24 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच कई स्पेरशल ट्रेनों के चलाने की लिस्ट जारी की थी। सेंट्रेल रेलवे ने भी कानपुर मुंबई के लिए 14 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

कानपुरर-मुंबई के बीच चलेंगी 14 सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने मुंबई और कानपुर शहर के बीच 14 सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इस ट्रेन में एक एसी-2, एसी-3, 10 स्लीपर और छह जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे। यह ट्रेनें मुंबई से कानपुर सेंट्रल के लिए आगामी 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर 2019 तक चलेंगी, जबकि कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लिए ट्रेनें 19 अक्टूबर से 30 नवंबर 2019 तक चलेंगी।

इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल के ट्रेन नंबर-82452 के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। 20 अक्टूबर को यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 16 बजकर 40 मिनट पर हर रविवार को चलेगी और अगले दिन यह 20 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर-82451 कानपुर सेंट्रल से 13:00 बजे हर शनिवार को चलेगी और अगले दिन 15 बजकर 20 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी।

कानपुर-मुंबई के बीच चलेंगी 14 सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे मुंबई से नागपुर के बीच वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2019 यानी आज से चलाने जा रहा है। स्पेशल चार्ज के साथ इसके लिए भी बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। 02031 ट्रेन नंबर 13 अक्टूबर को 00:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से चलेगी और उसी दिन 15 बजकर 10 मिनट पर नागपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, मल्कापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धमनगांव और वर्धा स्टेशन पर रुकती हुई जाएगी।

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली

मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-82905) 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी। नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-09006) शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी। दोनों महानगरों के लिए 09005 और 09006 नंबर से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसका किराया विशेष होगा।

आनंद विहार 25 अक्टूबर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने आनंद विहार से भागलपुर, कटिहार, जोगबनी, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के लिए एक्सट्रा ट्रेनें चलाई हैं। आनंद विहार से भागलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से चलेगी। 24 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को यह ट्रेन आनंद विहार से खुलेगी जबकि 25 अक्टूबर और एक नवंबर को यह ट्रेन भागलपुर से रवाना होगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और दो सप्ताह ही चलेगी। वहीं गांधीधाम (गुजरात) और भागलपुर के बीच भी दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 09451 और 09452 ट्रेन गांधीधाम से 25 अक्टूबर और एक नवंबर को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन 28 अक्टूबर और चार नवंबर को खुलेगी। मुंगेर गंगा पुल होकर चलने वाली यह ट्रेन गांधीधाम से शुक्रवार की शाम 5.40 बजे रवाना होगी और रविवार शाम छह बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से हर सोमवार की सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और बुधवार की सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

बांद्रा-टर्मिनल से जम्मूतवी- मुंबई और जम्मू तवी के बीच (गाड़ी नंबर 09021/09022) साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। बांद्रा से यह ट्रेन सोमवार को चलेगी और जम्मू तवी से बुधवार को। यह ट्रेन नई दिल्ली होते हुए जाएगी।

उधना से छपरा- उधना से छपरा तक साप्ताहिक (सुविधा) ट्रेन की घोषणा की गई है। 82911 नंबर से ट्रेन उधना से 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी, जबकि 82912 नंबर से हर मंगलवार को चलेगी।

अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला- अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच (गाड़ी नंबर-82941) ट्रेन 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर शुक्रवार को दौड़ेगी, जबकि 09414 नंबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से अहमदाबाद के लिए हर शनिवार सफर की शुरुआत करेगी। इसके अलावा दोनों शहरों के बीच 09413/09414 नंबर से हमसफर ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

गांधीधाम से भागलपुर- गांधीधाम से भागलपुर के बीच सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-82945) 25 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी और यह ट्रेन 09452 नंबर से भागलपुर से गांधीधाम के लिए हर सोमवार को चलेगी। दोनों शहरों के बीच 09451 और 09452 नंबरों से भी सुविधा ट्रेन चलेगी।

सरहिंद से सहरसा के लिए 04526 नंबर से 22 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शनिवार और बुधवार को चलेगी। सहरसा से अंबाला कैंट के लिए 04525 नंबर से ट्रेन बुधवार, रविवार और गुरुवार को चलेगी।

नई दिल्ली से जयनगर- यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। नई दिल्ली से जयनगर के लिए यह ट्रेन 04092 नंबर से चलेगी वहीं जयनगर से नई दिल्ली के लिए 04091 नंबर से चलेगी।

Input : India News

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD