रेल (Train) यात्रियों (Passenger) के लिए अच्छी खबर है। अब आपको ना तो ट्रेन में अपने समान (Language) की टेंशन होगी और न ही घर (Home) से स्टेशन (Station) और ट्रेन से घर समान ले जाने की चिंता। रेलवे (IRCTC) जल्द ही ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रहा है जिसके तहत पेसेंजर का सामान उनके घर से पिक किया जाएगा और ट्रेन से यात्रियों के सामान को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। दरअसल अभी तक ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर को खुद ही अपना सामान लेकर स्टेशन तक जाना होता है और ट्रेन से भी खुद ही सामान ले जाना होता है।

Image result for indian railway luggage

निजी कंपनी के कर्मचारी यात्रियों के अनुरोध पर घर से लेकर नई दिल्ली या एनसीआर में दिए गए पते पर सामान खुद पहुंचा देंगे। बताया जा रहा है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होम-टू-होम डिलीवरी की शुरुआत इसी महीन के अंत में होगी। एयरलाइंस की तर्ज पर अब कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में भी अपने साथ सामान ले जाने की जरूरत नहीं होगी। अगले चरण में राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों को भी यह सुविधा देने की तैयारी है। इसी क्रम में स्टेशन से स्टेशन डिलिवरी की सुविधा भी मिलेगी।

अभी तक ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर को खुद ही अपना सामान लेकर स्टेशन तक जाना होता है। लेकिन अब आपको जल्द अपने सामान को लेकर खास सुविधा दी जाएगी। इसके तहत अगर आपने टिकट बुक कर लिया है और टिकट कन्फर्म है तो रेलवे आपका सामान आपके घर से लेगा, फिर उसे आपकी सीट तक पहुंचा देगा। इसी तरह आपको जहां जाना है वहां ट्रेन के पहुंचने पर स्टेशन से आपका सामान आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी रेलवे की ही होगी। ये सुविधा बहुत ही मामूली शुल्क में मिल जाएगी।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.