अनलॉक 3 के तहत कई राज्यों में रेस्टोरेंट खुलने शुरू हो गए हैं. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान ग्राहकों को जागरुक करने और उन्हें आकर्षित करने के लिए रेस्टोरेंट संचालक अलग-अलग तरह की डिश तैयार कर रहे हैं.
इसी दौरान राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में एक रेस्टोरेंट संचालक ने कोविड करी (COVID Curry) और मास्क नान (Mask Naan) डिश तैयार कराई है.
Rajasthan: A restaurant in Jodhpur is serving 'COVID' curry and mask naans. Restaurant's owner says, "The curry is a variation of malai kofta in which the kofta has been made with various spices & the butter naan has been made in the shape of a mask." #COVID19 pic.twitter.com/2HgLCRk0mc
— ANI (@ANI) August 2, 2020
रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि करी, मलाई कोफ्ता की एक किस्म है जिसमें कोफ्ता अलग-अलग मसालों के साथ बनाया गया है और मक्खन नान को मास्क के आकार में बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैदिक रेस्टोरेंट्स संचालक अनिल कुमार ने बताया कि यह समय ऐसा है, जिसमें कुछ नया करने पर ही लोग आकर्षित होते हैं. ऐसे में हमने ‘कोरोना डिश’ को अपने मेन्यू में शामिल किया है.
फोटो देख सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर्स ने इसे ‘आपदा में अवसर’ बताया है.
https://twitter.com/stambhkumar/status/1290157832239685642?ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर्स ने लिखा, ‘आदमी खाना खाएगा या खाने से डरेगा’
Source : TV9 Bharatvarsh