बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को अपने बुलेट और बुलेट इलेक्ट्रा मॉडल्स की लगभग 7,000 यूनिट्स को वापस मंगाने की घोषणा की है।
कंपनी का कहना है कि वह 20 मार्च, 2019 और 30 अप्रैल, 2019 के बीच निर्मित दो मॉडलों की मोटरसाइकिलों पर ब्रेक कैलिपर बोल्ट की शिकायतों के बाद इन्हे वापस मंगाया जा रहा है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सर्विस की जांच में पता चला है कि ब्रेक कैलिपर बोल्ट पर बनाए रखा गया था, जैसा कि विक्रेता द्वारा आपूर्ति की गई थी, इनमें से कुछ मोटरसाइकिलों पर रॉयल एनफील्ड के गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं थे.” ब्रेक कैलिपर बोल्ट ब्रेक नली और ब्रेक कैलिपर को सुरक्षित करने वाली ब्रेकिंग प्रणाली का एक अनिवार्य हिस्सा है.
यह अब उन 7,000 मोटरसाइकिलों पर सही की जाएगी. सभी संबंधित ग्राहकों को भी इस मामले में जानकारी देने के लिए बुलाया जा रहा है. भारत में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को लोगों में कुछ खास दीवानगी है. कई लोग इस मोटर साइकिल की आवाज के दीवाने है तो कई लोग इसके दमदार इंजन के प्रशंसक हैं.
Input : Catch News