शहरी क्षेत्र में कोरोना का टीका देने के लिए पांच टीका एक्सप्रेस हर दिन 250 किलोमीटर चलने के बाद भी एक हजार लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। पिछले चार जून से शहर के 49 वार्डों में लोगों को टीका देने के लिए गाड़ियां घूम रही हैं। सरकार ने एक गाड़ी को हर दिन 200 लोगों को टीका देने का लक्ष्य तय किया है, पर लक्ष्य के आसपास भी टीका एक्सप्रेस नहीं पहुंच पा रही है।
जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के मुताबिक, चार जून को पांचों टीका एक्सप्रेस ने मिलकर 80 लोगों को ही टीका लगाया। इसी तरह पांच जून को भी 210 लोगों को ही टीका दिया गया। पांचों गाड़ियों को हर दिन एक हजार लोगों को टीका देना है। गाड़ियों के संचालन का जिम्मा केयर इंडिया संस्था को दिया गया है।
शहरी टीककरण के नोडल अफसर डॉ. शंभू ने बताया कि टीका एक्सप्रेस जहां जाती है, लोगों की भीड़ हो जाती है। अनियंत्रित भीड़ के कारण टीकाकरण पूरा नहीं हो पाता है।
केयर इंडिया संस्था के समन्वयक मृणाल की भी दलील थी कि टीकाकरण एक्सप्रेस के आगे लोग पहले आते हैं, इसलिए सभी को टीका नहीं दे पाते। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एके पांडेय ने बताया कि टीका एक्सप्रेस का 15 दिनों के लिए विस्तार कर दिया गया है।
Input: live hindustan