नई दिल्ली. पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (cristiano ronaldo) ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनिशप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला (Coca Cola) की बोतल हटा दी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके ऐसा करने के बाद कंपनी के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई और उसे नुकसान हुआ. हालांकि दूसरे पक्ष का मानना है कि कंपनी के शेयर में ऐसी गिरावट होती रहती है और इसका रोनाल्डो को बोतल हटाने से कोई रिश्ता नहीं है. इस बीच फेविकोल ने इसी मुद्दे पर एक मजाकिया विज्ञापन बनाया है. सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है.
फेविकोल ने रोनाल्डो की प्रेस वार्ता के बैकग्राउंड वाली एक तस्वीर में कोक की जगह फेविकल की दो बोतलें रख दी हैं. इसके नीचे लिखा गया है- ‘ना बोतल हटेगी, ना वैल्यूएशन गिरेगी.’ ट्वीट के कैप्शन में फेविकोल ने लिखा है- ‘हाय नी मेरा कोका,कोका,कोका,कोका,कोका..’
Haye ni mera Coka Coka Coka Coka Coka#Euro2020 #Ronaldo #MazbootJod #FevicolKaJod pic.twitter.com/lv6YWrgfxB
— Fevicol (@StuckByFevicol) June 17, 2021
इसी तरह डेयरी उत्पादों के लिए मशहूर अमूल ने भी अपने विज्ञापन के जरिए मौजूदा घटना पर टिप्पणी की. अमूल ने एक ट्वीट में लिखा- ‘हम किसी भावनाओं को बोतल में बंद नहीं करते.’
#Amul Topical: About beverages and football… pic.twitter.com/CNrNRY5KFV
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 17, 2021
रोनाल्डो ने क्या किया था?
गौरतलब है कि रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटेड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने पुर्तगाल के सोमवार को हंगरी के खिलाफ शुरुआती मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की कांच की दो बोतलों को एक तरफ हटा दिया.
यह वीडियो इसके बाद से वायरल हो गया है क्योंकि 36 साल के यूवेंटस के स्ट्राइकर ने कोका-कोला के बजाय पानी की बोतल को उठाया और पुर्तगाली भाषा में कहा, ‘अगुआ (पानी)’ और ऐसा लग रहा था कि वह एरिएटिड ड्रिंक्स के बजाय पानी को अपनाने की सलाह दे रहे थे.
यूएफा ने चेताया
उधर, यूरोपीय चैंपियनशिप में बोतल हटाने के चलन पर प्रतिक्रिया देते हुए यूएफा ने गुरुवार को 24 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि वे प्रेस कांफ्रेंस मंचों पर रणनीति के तहत रखी गयी प्रायोजक कंपनियों की ड्रिक्स बोतलों को हटाना बंद कर दें.
रोनाल्डो, पॉल पोग्बा और मैनुअल लोकाटेली सभी इस हफ्ते जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने कैमरे के सामने आ रही प्रायोजकों की सभी बोतलों को हटा दिया. यूरो 2020 के टूर्नामेंट निदेशक मार्टिन कालेन ने कहा कि यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) ने इस संबंध में टीमों को सूचित किया है.
Source : News18