लंबे इंतजार और कोरोना काल के बीच आखिरकार बिहार विश्वविद्यालय ने एलएस कॉलेज में संचालित बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन के तीन वर्षों की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है. यह परीक्षाएं 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगी जिसमें बीएमसी के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र और छात्राएं सम्मिलित होंगे. परीक्षा का केंद्र विश्वविद्यालय के सोशल साइंस ब्लॉक को बनाया गया है.
#AD
#AD
बता दें कि बीएमसी के विद्यार्थी काफी समय से अपनी परीक्षा को लेकर इंतजार कर रहे थे. इसको लेकर छात्रों द्वारा कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था. इसके बाद जाकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी.
तृतीय वर्ष के छात्र प्रिंस कुमार सिंह का कहना है कि हम लोग 2016 से 2019 बैच के हैं और हमारा कोर्स 3 साल का है. लेकिन विश्वविद्यालय के ढुलमुल रवैया के कारण साढ़े 4 साल से ज्यादा हो चुका है. अभी तक हम लोगों की परीक्षाएं नहीं ली गई. आज तिथियों की घोषणा हुई है. अब उम्मीद है कि इस बार परीक्षा होने के बाद जल्द हम लोग का रिजल्ट भी आ जाएगा.
Input: Live cities (Abhishek)