फिरोजाबाद : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात मोतिहारी आ रही स्लीपर कोच बस नगला खंगर के पास खड़े ट्राला में घुस गई। हा’दसे में 14 लोगों की मौ’त हो गई। हा’दसा इतना भी’षण था कि बस में फं’से घा’यलों को निकालने के लिए बस के हिस्से को गैस क’टर से का’टना पड़ा। 30 से ज्यादा घा’यलों को सैफई ट्रा’मा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली से आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते स्लीपर बस मोतिहारी आ रही थी। बस में पांच दर्जन से ज्यादा सवारियां थीं। नगला खंगर थाना क्षेत्र में किमी 71 के पास तेज रफ्तार बस आगे खड़े ट्राला में जा घुसी। बस पूरी घूमकर डिवाइडर से जा टकराई। ट्राला के घायल परिचालक चमन खां ने बताया कि खड़े ट्राला का पंचर पहिया बदल रहे 55 वर्षीय चालक भूरा खां की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई। घायलों ने किसी तरह कंट्रोल रूम को जानकारी दी। घायलों को एंबुलेंस से सैफई मिनी पीजीआइ भेजा गया। सैफई आते समय रास्ते में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, अधिकांश बिहार के बताए जा रहे हैं।