देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। कल जहां  पिछले 24 घंटे में करीब 5000 मरीज मिले तो आज जारी आंकड़ों में ये आंकड़ा पांच हजार को भी पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में 5242 मामले सामने आए हैं।वहीं पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के अंदर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 96169 तक पहुंच चुका है। मरीजों के आंकड़ें पिछले दो दिनों में काफी तेजी से बढ़े हैं। दोनों ही दिन 5000 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये जो पिछले सभी दिनों से ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5242 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में 56 हजार 316 एक्टिव केस हैं। मरीजों की मौत का आंकड़ा 3049 तक पहुंच गया है। वहीं राहत की बात ये  है कि अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD