मुज़फ़्फ़रपुर शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नही जहां आपको डें’गू के म’रीज न मिले लेकिन बदइंतजामी तो देखिए दवा छिड़काव का आदेश हुआ लेकिन खानापूर्ति करके मामला शांत हो गया.

 

लेकिन डेंगू का मच्छर खानापूर्ति नही करता वो लगातार नए मरीज़ बनाते जा रहा है. नगर निगम या शहर के नगर विकास मंत्री कुछ करे न करें मच्छर अपना काम बखूबी कर रहा है, तो इस हिसाब से मुज़फ़्फ़रपुर नाउ आप लोगो से अपील करता है आप लोग खुद सतर्कता बरतें।

डेंगू का मच्छर साफ पानी मे पनपता है कही भी साफ पानी अधिक समय तक जमा न होने दे.

डेंगू का मच्छर ज्यादा ऊंचा उड़ नही सकता वो एड़ी से लेकर घुटनों तक ही काटता है इस लिए जूते का प्रयोग करे और मोटे लेयर का कपड़ा पहने.

अधिक प्यास लगे, बार बार बुखार लगे शरीर मे चकेता उग जाए तो डॉक्टर से अवश्य मिले और सबसे अहम बात सरकारी दवा के छिड़काव के आस में न रहे अपने घरों के आसपास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव जरूर करें।

धन्यवाद

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD