अहियापुर में लड़की काे जिंदा जलाने का आरोपित मुकेश राय जमानत पर जेल से मुक्त हाेने के बाद से दबाव में था। आत्महत्या से 3 दिन पहले से वह फूट-फूट कर राे रहा था। परिवार बर्बाद हाेने की वजह से पुलिस काे मुकेश की आत्महत्या की सूचना परिजनाें ने नहीं दी। हालांकि, अहियापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुकेश के परिजन मीडिया व पुलिस से बात करने से परहेज कर रहे है। शुक्रवार की सुबह उसके भाई ने दैनिक भास्कर से बात की। उसने स्वीकार किया कि बुधवार की रात मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी। उसने बताया, मुकेश काे धमकी भी मिली थी, लेकिन किसने दी? इस संबंध में मुकेश बहुत साफ नहीं बाेलता था। भाई ने कहा, हम लाेग उसे समझाते थे। बुधवार की रात हम सबने मुर्गा-चावल खाया था।
उसने बताया, हम लाेगाें का समय खराब चल रहा है। एक भाई की पहले माैत हाे गई थी। इधर, अहियापुर थानेदार विकास कुमार राय का कहना है, पुलिस टीम उसके घर गई थी। परिजन पुलिस की भनक देख साइड हाे गए। मामले की जांच की जा रही है।